Maharashtra में आर्थिक संकट,Sharad Pawar बोले बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए ये विकल्प | वनइंडिया हिंदी

2020-10-19 139

National Congress Party chief Sharad Pawar said that Maharashtra has a historic economic crisis and the state government has no option but to take loans to help the flood affected people in the state. Sharad Pawar said this after visiting flood affected areas in Marathwada. Talking to reporters in Osmanabad while reviewing the flood situation, the state government cannot do anything alone in a crisis of such magnitude.

राष्‍ट्रीय कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में ऐतिहासिक आर्थिक संकट है और राज्य सरकार के पास राज्य में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए कर्ज लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। शरद पवार ने ये बात मराठवाड़ा में बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद कही। बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करते हुए उस्मानाबाद में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार ऐसे परिमाण के संकट में अकेले कुछ नहीं कर सकती है।

#Maharashtra #EconomicCrisis #SharadPawar

Videos similaires